यूपी के फिरोजाबाद में एक बार फिर से प्रशासन की बदइंतजामी के साथ ही उसकी अमानवीयता का चेहरा सामने आया है। यहां एक ट्रेन एक्सीडेंट में मारी गई महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल तक रिक्शा में लाया गया। शव को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए किसी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी। यही नहीं शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए अस्पताल में स्ट्रेचर तक मौजूद नहीं था।