जम्मू-कश्मीर में बारामुला नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बल की एक टुकड़ी को गश्त के दौरान जिंदा बम मिला। सुरक्षा बल के जवानों को ये जिंदा बम नेशनल हाईवे के पास के परिहापरा गांव में मिला। बम को डिफ्यूज करने के लिए दस्ते ने बम को जमीन में दबाकर उसे विस्फोट के साथ उड़ा दिया। जिस बम को डिफ्यूज किया गया वो Improvised Explosive Device यानी IED था।