कासगंज में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया। दरअसल पटियाली में बीएसपी से बीजेपी में आए ममतेश शाक्य को टिकट देने का विरोध किया जा रहा था। मंगलवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस बाबत सांसद राजवीर सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की दखलंदाजी का विरोध करते हुए पुतला फूंका।