गुजरात में पहले चरण के मतदान के दौरान छह जगहों से EVM में खराबी की खबरें आ रही हैं जिसकी वजह से मतदान प्रभावित हुआ है। नर्मदा, पोरबंदर, राजकोट, सुरेन्द्रनदर, राजपीपला और सूरत में EVM खराब होने की वजह से कुछ वक्त के लिए मतदान रुका। हालांकि जल्द ही प्रशासन ने नई EVM लगाकर मतदान शुरू कर दिया। बता दें कि सिर्फ राजकोट में ही 33 ईवीएम में खराबी देखने को मिली है।