लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बरेली के गांव देशनगर की रहने वाली एक महिला ने हाफिजगंज सीओ रुकुमपाल सिंह पर दुर्व्यवहार करने और उसकी FIR दर्ज नहीं कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। महिला ने आरोप लगाया कि सीओ रुकुमपाल सिंह ने उसकी FIR दर्ज कराने के जगह उलटा उसे और उसके पति को ही जेल में बंद करने की बात कही । साथ ही रोज टाइमपास करने के लिए थाने आने को कहा।