बिहार के उजियारपुर से लोकसभा सांसद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उसपर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। उनके खिलाफ उठने वाली हर उंगली तोड़ दी जाएगी, हर हाथ काट दिए जाएंगे। इस बयान पर बवाल मचने के बाद राय ने अपना बयान वापस ले लिया है। देखिए, बीजेपी नेता के बयान का वीडियो।