बिहार के आरा से सांसद और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पत्र लिखकर भोजपुर में मारे गए पत्रकार नवीन निश्चल के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि 'आरोपी जिसने नवीन निश्चल की हत्या की है, उनपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। मैं इस मामले में पत्रकारों के परिवार के लिए वित्तीय सहायता और त्वरित जांच के लिए अनुरोध करता हूं। बता दें कि बिहार के आरा में दो पत्रकारों को कार सवारों ने कूचल दिया था।