मंगलवार को कर्नाटक चुनाव की घोषणा से उस समय हंगामा मच गया जब बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया। हंंगामा मचता देख मालवीय को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की बात कही है और कहा है कि दोषी पाए जाने मालवीय के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।