लखनऊ में विधानसभा टिकट न मिलने पर राकेश दुबे नाम के एक बीजेपी नेता ने पार्टी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। शाहजहांपुर के रहने वाले राकेश दुबे बुधवार को एक डिब्बे में कैरोसीन तेल लेकर गाड़ी से पार्टी कार्यालय पहुंचे लेकिन इससे पहले कि वो खुद को आग के हवाले कर पाते वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। राकेश दुबे का आरोप है कि उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट नहीं दिया गया है जिससे वो काफी आहत है।