लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
चित्रकूट में विधायकों की दो दिवसीय बैठक में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कई विधायकों को सम्मानित किया। बैठक में कानपुर और बुंदेलखंड प्रांत के 45 नवनिर्वाचित विधायकों को पहुंचना था लेकिन 25 विधायक ही पहुंचे जिन्हें केशव प्रसाद मौर्य ने हिदायत दी कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने धर्मनगरी चित्रकूट से राम मंदिर बनाने के लिए प्रयास की बात भी कही।