केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने धारा-370 को समाप्त करने के प्रस्ताव पर मीडिया से बात की। उन्होंने साफ किया कि इसे समाप्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। बता दें कि साल 2014 में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा-370 को खत्म कर देगी।