लखीमपुर खीरी में विधायक के बेटे पर एक व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। ट्रैफिक जाम को लेकर विधायक के बेटे और आढ़ती मोहम्मद इशहाक के बेटे के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद आढ़तों में तोड़फोड़ की गई। पूरे बाजार को बंद कर दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि गोला से बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के बेटे के खिलाफ उन्होंने थाने में तहरीर भी दी। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। इनकी मांग है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर नुकसान की भरपाई करवाई जाए और उनके बेटे की सुरक्षा की गारंटी दी जाए।