एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उप चुनाव में सत्ता धारी आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने 40 हजार से ज्यादा वोटों पर कब्जा कर जीत हासिल कर ली जबकि, कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला दूसरे नंबर रहीं और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महरजीत सिंह को अपनी जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया। ये सीट आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से खाली हुई थी। चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी दावा कर रही है कि एमसीडी के चुनाव में भी आप और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।