BMC चुनाव में अपनी जीत का जश्न मना रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक नेता और पार्टी के आठ कार्यकर्ताओं पर मुंबई के कुर्ला इलाके में हमला हुआ। पुलिस ने बताया कि मनसे के उम्मीदवार संजय तुर्डे बीएमसी चुनाव में अपनी जीत का जश्न मना कर घर लौट रहे थे, तभी रॉड और लाठियों से लैस लगभग 100 लोगों की भीड़ ने उनपर हमला बोल दिया, उनके आठ साथी भी इस हमले में घायल हुए।