लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
केलांग में आए एवलॉन्च में तीन लोग दब गए। घटना रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल में हुई। यहां बीआरओ ऑफिसर इस एललॉन्च के चपेट में आ गए। वहां मौजूद मजदूरों और रेस्क्यू टीम की सहायता से डेढ़ घंटे बाद उन्हें बर्फ से बाहर जीवित निकाल लिया गया। इस एवलॉन्च में दबे बाकी दो लोग किसी तरह जद्दोजेहद करके बर्फ से बाहर आ गए।