लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वरिष्ठ पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में उनके भाई इंद्रजीत लंकेश ने सीबीआई जांच की मांग की है। गौरी लंकेश ने राज्य सरकार पर भरोसा न होने की वजह से ये मांग उठाई है। गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा कि राज्य सरकार ने इससे पहले सोशल एक्टिविस्ट कलबुर्गी की हत्या की जांच भी की थी, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए थे।