अमृतसर के श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक निजी बस कांगड़ा के ढलियारा में तीखे मोड़ पर कार को टक्कर मारने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बस में सवार 70 श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 32 श्रद्धालुओं को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 51 सीटर बस में 23 बच्चों के साथ कुल 80 लोग सवार थे। श्रद्धालु चिंतपूर्णी में माथा टेकने के बाद ज्वालाजी मंदिर जा रहे थे। कांगड़ा के एसपी संजीव गांधी के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक को पहाड़ी सड़कों पर ड्राइविंग का अनुभव नहीं होना बताया जा रहा है।