शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में बस चालक और परिचालक ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान छीना झपटी में युवती के नवजात बच्चे की चोट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने आज बताया कि युवती अपने दो बच्चों के साथ मायके आयी थी। ससुराल जाने के लिए कल वह बस पर सवार हुई लेकिन बस केवल शीशगढ तक ही थी जबकि युवती को खुजरिया के लिए बस पकड़नी थी। पुलिस के मुताबिक रात साढे आठ बजे तक कोई बस नहीं मिलने पर चालक और परिचालक ने युवती से बस में ही सो जाने को कहा. इसके बाद दोनों ने युवती से जबरन दुराचार किया। इसी बीच 14 दिन की नवजात बच्ची के गिर जाने से उसकी मौत हो गई।