लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नैनीताल के सरोवर नगरी में एक कार खाई में गिर गई । इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य दो बुरी तरह जख्मी हो गए। ये हादसा सोमवार रात को, हल्द्वानी रोड पर बलदियाखान के पास हुआ। घायल रात भर खाई में पड़े रहे। सुबह मॉर्निंग पर निकले लोगों ने जब गाड़ी देखी तब जाकर हादसे का पता चला। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।