लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राजस्थान के एक और गांव रोजदा के लोगों ने अपने गांव में पूर्ण शराब बन्दी के लिए रविवार को मतदान किया। मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में देखा गया। आपको बता दें कि ये मतदान ठीक उसी तरह हुआ जैसे विधानसभा, लोकसभा चुनाव में नेता चुनने के लिए किया जाता है। इस मतदान में शराब बन्दी समर्थन में बहुमत मिलता है तो गांव में शराब की दुकान नहीं खुल सकेगी। शराब बन्दी के लिए आन्दोलन कर रहे संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मतदान के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करते भी दिखे।यह गांव राजधानी जयपुर के नजदीक आमेर तहसील में स्थित है। आमेर तहसील के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।