चैत्र नवरात्र में नौ दिन के दौरान बहुत ही विधि-विधान से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-उपासना का शास्त्रों में विधान है, तो आइए जानते हैं आठवें दिन में देवी महागौरी के स्वरूप के बारे में। माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम है महागौरी। मां की शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है। महागौरी की आयु आठ वर्ष की मानी गई है, 'अष्टवर्षा भवेद् गौरी।' इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं।