क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक गांव का चायवाला भी अपनी बेटियों की शादी में एक करोड़ रुपया नकद दहेज दे सकता है? शायद नहीं, लेकिन जयपुर के कोटपुतली में चायवाले ने एक-एक लाख के नोटों की 100 गड्डियां गिन-गिन के दिखाईं और ये पूरा वाकया मोबाइल में कैद हो गया। इस वीडियो के सामने आते ही इनकम टैक्स विभाग हरकत में आ गया और अब करोड़पति चायवाले से पूछताछ की कवायद शुरू हो गई है।