सिंघु बॉर्डर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी किसानों से आंदोलन स्थल खाली करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आंदोलन के कारण उसके रोजी रोजगार की हालत खस्ता हो गई है. इस बीच लोगों ने जमकर नारे भी लगाए। वहीं, हालातों को बिगड़ता हुए देख पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। वहीं, किसानों का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वो स्थानीय हैं।