लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश में हिंदू मुस्लिम एकता की तस्वीर खोजने निकलिए, एक नहीं सैकड़ों तस्वीरें ऐसी दिख जाएंगी। इन तस्वीरों में आरती और अजान में अंतर नहीं किया जाता। राम और पैगम्बर को अलग-अलग नहीं देखा जाता। ऐसी ही एक तस्वीर दिखती है कानपुर में। कानपुर में एक ऐसा आंगन है जहां, हनुमान मंदिर और शिवाला के साथ ही मस्जिद है। हिंदू भाई मस्जिद की साफ सफाई का ख्याल रखते हैं तो, मौलवी साहब खुद आरती के वक्त घंटा बजाने पहुंच जाते हैं।