लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सालों से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जारी उठापटक के बाद अब पूरी तरह से साफ हो चुका है कि कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। जबकि अभी तक लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा। हालांकि झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी जैसे कई दिग्गजों के मैदान में होने के बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी चीफ के लिए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। 17 अक्टूबर को होने वाले अध्यक्ष पद के इलेक्शन में खड़गे को थरूर पर पूरी तरह से बढ़त मिलती दिख रही है... कहा जा रहा है कि खड़गे के सामने थरूर बिल्कुल भी टिक नहीं पाएंगे।