लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी-कांग्रेस समेत देश के तमाम दल गठबंधन की राजनीति में व्यस्त हैं। अब कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी नई दिल्ली में जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मिले। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा के बाद देवगौड़ा ने 10 सीटों पर दावा ठोका है। अभी इस पर कांग्रेस की मुहर लगाना बाकी है। देखिए ये रिपोर्ट।