यूपी में अपनी 26 दिनों की किसान यात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 14 मंदिरों, 3 मस्ज़िद, 6 दरगाह, 3 गुरुद्वारे और एक चर्च में नज़र आए। राहुल की किसान यात्रा गुरुवार को ख़त्म हो रही है। करीब 3600 किमी. की यात्रा के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस को हर जगह सेक्यूलर दर्शाने में जुटे रहे। देवरिया से शुरू हुई राहुल की यात्रा आज दिल्ली आकर ख़त्म हो रही है।