महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोशल मीडिया में एंट्री लेते ही धमाकेदार बयान दिया है। राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर ढेरों आरोप लगाए हैं। राज ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार झूठ के सहारे सत्ता तक पहुंची है। डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर राज ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर ढेरों आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दाऊद खुद भारत आना चाहता है। वो भारत सरकार से बातचीत कर रहा है। सरकार उसे लाकर दाऊद को पकड़ने का श्रेय लेना चाहती है।