AIMIM चीफ और मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गौहत्या के मुद्दे पर दोहरी राजनीति कर रही है । बीजेपी नार्थ में हिदुंत्व के मुद्दे को जिंदा रखते हुए यहां गौ हत्या बैन कर रही, लेकिन नार्थ ईस्ट में अगले साल चुनावों के चलते वो वहां पर बीफ बैन नहीं कर रही।