सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने एक सवाल करते हुए कहा कि क्या हिंदू हिंसक नहीं है का दावा सही है? येचुरी ने कहा कि रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी हुई थीं, लेकिन एक प्रचारक के तौर आप सिर्फ महाकाव्य के तौर पर उसे बताते हैं, उसके बाद भी दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे में किसी एक धर्म को हिंसा से जोड़ने का क्या तर्क है और हम हिंदुओं को नहीं।