बरेली जिले में हुए सड़क हादसे के बाद यूपी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक और रोडवेज मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। साथ ही वित्त मंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान करने के लिए उनका डीएनए कराया जाएगा।