बुधवार को जोधपुर के एयरफोर्स बेस से सुखोई-30 में उड़ान भरते ही निर्मला सीतारमण ऐसा करने वाली पहली महिला रक्षा मंत्री बन गई। वह को-पायलट के तौर पर सुखोई विमान में सवार हुईं थीं।जोधपुर के भारतीय वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरकर उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंचीं रक्षामंत्री ने मीडियाकर्मियों के सामने 45 मिनट तक आसमान में बिताए पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि ये आवाज से तेज उड़ान रही, जो माउंट एवरेस्ट से भी ज्यादा ऊंची थी।