हाल ही में दिल्ली के हाई कोर्ट में चूर-चूर नान को लेकर याचिका दायर हुई। पर्दीप कुमार जैन ने राजन सेठ के 'टेस्टी फूड-पहाड़गंज के मशहूर चूर चूर नान के खिलाफ ट्रेडमार्क का उल्लंघन बताया था। वहीं कोर्ट ने कहा चूर-चूर नान पर किसी का एकाधिकार नहीं हो सकता।