लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह स्मॉग का कहर देखने को मिला। कई इलाकों में हवा की क्वॉलिटी का स्तर भी बेहद खराब कैटेगरी में आ गया है और मौसम विभाग की ओर से इशारा किया जा रहा है कि अगले 4-5 दिनों तक इस स्थिति में ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार तक राजधानी के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।