नोटबंदी को एक साल हो गया है, 8 नवंबर 2016 को ही देश में नोटबंदी की गई थी। ऐसे में जहां कांग्रेस नोटबंदी को लेकर बीजेपी को घेर रही है तो वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नोटबंदी के बाद से घाटी में पथराव की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अब पथराव की घटनाएं कम होती हैं क्योंकि नोटबंदी के बाद से वहां पथराव और आतंक को बढ़ावा देने के लिए फंडिग ही नहीं हो पा रही है या कम हो रही है।