कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं। ताजा मामला उनके संसद में सोने को लेकर सामने आया है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि राहुल गांधी संसद में सोते नजर आ रहे हैं। उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सामने आने के साथ ही कांग्रेस एक बार फिर बैकफुट पर आ गई। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी सो नहीं रहे थे।