लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
तिरुवनंतपुरम से पार्टी सांसद शशि थरूर ने कहा कि "कांग्रेस का डीएनए गांधी परिवार के डीएनए से जुड़ा है. हमारे देश में हर पार्टी, डीएमके, शिवसेना में वंशवाद के आदर्श हैं." अब शशि थरूर के इस बयान ने साफ कर दिया कि देश की राजनीतिक पार्टियों में भी वंशवाद मजबूत है और फलता-फूलता है। इतना ही नहीं उनके इस बयान से एक तरह से पार्टी में वंशवाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं।