फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ तो आप लोगों ने देखी ही होगी! फिल्म में मुंबई के समंदर पर ‘सुल्तान’ ने बेखोफ होकर राज किया था, लेकिन आज हम बात उस सुल्तान की नहीं कर रहे हैं। आज बात होगी मुंबई के उस ‘सुल्तान’ की जो कई लोगों के दिलों की ‘सल्तनत’ पर राज करता है, देखिए ये रिपोर्ट।