मेरठ में पल्हैड़ा चौराहे के पास बृहस्पतिवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान किसी तरह का कोई हो हंगामा न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सख्ती के साथ चलाए गए इस अभियान में किसी को भी नहीं बख्शा गया।