उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उड़नदस्ते ने बिना इजाजत प्रचार कर रहीं चार गाड़ियों को पकड़ लिया। इनमें से तीन गाड़ियों में समाजवादी पार्टी की और एक में पीस पार्टी की प्रचार सामग्री भरी थी। आयोग के कर्मचारियों ने जांच के दौरान एक शख्स से 50 हजार दो सौ रुपये नकद भी बरामद किए। बाद में कागजी कार्रवाई के बाद चारों गाड़ियों को तो छोड़ दिया गया लेकिन प्रचार सामग्री और नकदी को जब्त कर लिया गया।