लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर से इलाहाबाद जाने वाले नेशनल हाइवे पर शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। कानपुर के महाराजपुर इलाके में शिवली के पास फतेहपुर की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस की टक्कर दूसरी तरफ से आ रहे कंटेनर से हो गई। घटना के समय बस में करीब 30 से 35 यात्री मौजूद थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घायलों के मुताबिक हादसा रफ्तार की वजह से हुई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के वजस से काफी देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा।