अक्सर खाने की टेबल पर टिकन आते ही कोई इसकी टांग तलाशता है तो कोई कुछ और। लेकिन, कभी सोचा है कि एक मुर्गा या मुर्गी आपके खाने की टेबल तक पहुंचता कैसे है? चलिए ले चलते हैं आपको एक फैक्ट्री में और दिखाते हैं कि फैक्ट्री के अंदर जिंदा दाखिल होने वाला मुर्गा कैसे कुछ ही घंटों बाद चिकन के तौर पर पैक होकर बाहर निकलता है।