जब कानून के रखवाले ही ‘बलात्कारी बाबा’ के चरणों में गिर पड़े तो भला क्या ही होगा। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं अब जरा ये समझिए। रेप के आरोप में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे आसाराम से हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने मुलाकात की। जज साबह ने सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि आसाराम के चरणों में गिरकर आशीर्वाद भी लिया। देखिए कौन हैं ये पूर्व न्यायाधीश और इन्होंने कैसे आसाराम से आशीर्वाद लिया।