मान्यता है कि जो मनुष्य प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों का नाम लेता है, उसके सात जन्मों का किया हुआ पाप इनके स्मरण मात्र से मिट जाता है। महाशिवरात्रि पर कीजिए इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और आदियोगी के नाम जाप से पाइए दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से छुटकारा।