लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कहते हैं राजनीति में बाप बेटे का सगा नहीं होता। यही देखने को मिल रहा है गजुरात की कलोल विधानसभा सीट पर। कलोल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सांसद प्रभात सिंह चौहान की बहू सुमन चौहान को कलोल सीट से टिकट दिया है जिसके बाद से उनके घर में महासंग्राम मचा हुआ है। देखिए ये रिपोर्ट।