लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अमर उजाला टीवी के कैमरे में कैद हुई हैं बागपत में गाजर की सफाई की ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देखने के बाद आप गाजर खरीदने से पहले हजार बार सोचेंगे। खेत से निकली इस गाजर को धोने के लिए किसान और मजदूर पास के जोहड़ और नाले के पानी को पंप लगाकर खींचते हैं और उसी से गाजर को धोकर मिट्टी साफ करते हैं। जाहिर है गंदे पानी से धोई गई ऐसी गाजर को खाने से सेहत बनना तो दूर बीमार होना तय है।