दिल्ली के जंतर-मंतर पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र औऱ तमिलनाडू समेत कई राज्यों के हजारों किसान अपनी समस्याओं को लेकर जमा हुए। इस दौरान महाराष्ट्र के अलग-अलग राज्यों के आत्महत्या किए किसानों के बच्चे भी जंतर-मंतर पर जमा हुए और नाटक के जरिए अपने जिंदगी के संघर्ष को पेश किया। आपको बता दें कि किसानों का जंतर मंतर पर इकट्ठा होना मध्य प्रदेश के मंदसौर से चली किसान मुक्ति यात्रा का हिस्सा है जो देश के छह राज्य होते हुए जंतर-मंतर पहुंची है।