भारत-आसियान शिखर सम्मेलन समेत विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलीपीन्स पहुंचे। ये दौरा इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि इस साल भारत-आसियान संवाद साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है और आसियान यानी एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस के गठन की स्वर्ण जयंती है। आइए बाताते हैं आपको आखिर क्या है आसियान।