अमर उजाला में लगी पुष्प प्रदर्शनी में लोगों का स्वागत फूल कर रहे हैं। यहाां इस बार कई वैराइटी के फूल आये हैं लेकिन इसमें नए फूलों की किस्मे कम हैं। हाइब्रिड के फूल ज्यादा हैं। प्रदर्शनी में 2000 से ज्यादा आवेदन आये हैं। कलसोरेनिया, फ्रिजिया, क्लेन्थस, पोस्ता, ऍमरनथस, के अलावा कैक्टस और बोंजाई के भी प्रकार देखने को मिलेंगे।