वाराणसी में चल रहे ट्रेवेल राइटर्स कॉन्क्लेव में देश-विदेश से लोग रेशम की साड़ी हाथ से बनते देखने आ रहे हैं। हैरिटेज आर्ट को प्रमोट करने के लिए कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। कॉन्कलेव में बुनकर साड़ियां पुराने तरीके से हथकरघे से बुन रहे है, जो विदेश से आए इन सैलानियों को काफी लुभा रहा है। कार्यक्रम का समापन 16 अक्टूबर को होगा।